Close

    उपायुक्त का संदेश

     

    dc_santhosh_kumar_n.jpg

    संदेश

    मेरे लिए यह अत्यंत हर्ष की बात है कि मुझे केंद्रीय विद्यालय संगठन, हैदराबाद संभाग के लिए यह संदेश लिखने का शुभ अवसर मिला है।

    केंविसं. राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एन ई पी) द्वारा निर्धारित सिद्धांतों के अनुसार पाठ्यक्रम तय करता है, जहाँ पर बौद्धिक-क्षमता आधारित विद्यार्जन, समस्याओं के निवारण, प्रभावी संप्रेषण एवं विषय को गूढ़ता से सोचने-समक्षने की क्षमता पर अत्यधिक बल दिया जाता है।

    असली दुनिया की चुनौतियों से निपटने के लिए हम अपने विद्यार्थियों को उच्च तकनाकी शिक्षा के माध्यम से भी शसक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। कक्षाओं में तकनीकी प्रयोग से सीखने-सिखाने की प्रक्रिया में काफी बदलाव आया है, इस प्रक्रिया को अपनाने से विद्यार्थियों में शिक्षा के प्रति और अधिक लगाव, रुचि  और खुशी की अभिवृद्धि हुई है। विद्यालयों में आधुनिक तकनीकी और सहगामी पाठ्यक्रम के सहज ताल-मेल से दी जाने वाली शिक्षा से एक स्वस्थ माहौल का विकास होता है, नेतृत्वपूर्ण गुणों की  वृद्धि होती है, अनुशासन में रहने की आदत बनती है और इस प्रकार एक विद्यार्थी भावी जीवन के लिए सामाजिक रूप से ज़िम्मेदार नागरिक बन पाता है।

    हम विद्यार्थियों को एक सुरक्षित और स्वस्थ वातावरण भी प्रदान करना अपनी जिम्मेदारी समझते हैं, जहाँ विद्यार्थी विद्यालय परिसर में खुश, आत्मविश्वासी और सुरक्षित महसूस करते हैं। जहाँ विद्यार्थियों को एक पावन व जिंदगी से निपटने वाली सह-पाठ्यक्रम और पाठ्येतर गतिविधियों से परिपूर्ण शिक्षा प्रदान की जाती है जिसमें एन सी सी, स्काउट्स एंड गाइड्स, एक भारत श्रेष्ठ भारत (ईबीएसबी), युवा सांसद, खेल, योग, व्यावसायिक शिक्षा को बढ़ावा देने वाली अटल टिंकरिंग लैबोरेटरी, संगीत, नृत्य, कला और शिल्प, वाद-विवाद, क्विज़ व अन्य साहित्यिक गतिविधियाँ सम्मिलित हैं।

    हैदराबाद संभाग की ज़िम्मेदारियों को संभालना मेरे लिए सम्मान की बात है और मैं आशा करता हूँ कि यह संभाग हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करे।

    मैं इस अवसर पर हैदराबाद संभाग के सभी विद्यार्थियों को उनके शिक्षण में महान सफलता पाने, शिक्षकों को अधिक से अधिक उपलब्धियाँ हासिल करने एवं अभिभावकों को उनके अनवरत सहयोग की कामना करता हूँ और शुभकामनाएं देता हूँ।

    सादर, अनेकानेक शुभकामनाओं के साथ,

    श्री. संतोष कुमार एन
    उपायुक्त केन्द्रीय विद्यालय संगठन – हैदराबाद संभाग